जब से हुआ तुमसे प्यार

जब से हुआ तुमसे  प्यार



जब से हुआ तुमसे प्यार
मन में जागी  एक नई उम्मीद
मुस्कुराई लगी मैं ,
जब से हुआ तुमसे  प्यार
गुलाब फिर से महके ,
बारिश की बुँदे मन  को
भिगोने लगी ,
नए अहसास जागे
खुशबू चमन में महकी ,
जब से हुआ तुमसे प्यार !
नाच उठा मेरा संसार
नव संगीत ,नव राग नया
नया मौसम , नई बहार
जब से हुआ तुमसे प्यार !





Previous
Next Post »

EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng