संयुक्त परिवार की अहमियत को समझे

!
सामाजिक ताने बाने में बिखराव और एकल परिवार के कारण उभरी  सामाजिक विक्रतियो  दुनिया के देश अब  संयुक्त परिवार की अहमियत को समझने लगे है !तेजी से बढ़ते अपराध बच्चो में सहनशीलता का अभाव, कुंठित युवा पारिवारिक संबंधो में बिखराव् , मानसिक  अवसाद और आत्म हत्या के बढ़ते ग्राफ़ ने समाज चिन्तको को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर का दिया है ! आज हम ये देख रहे है कि आज  का युवा काम के बोझ से तनाव में डूबा और महंगा आवास की वजह से लिव इन ओपन रिलेशनशिप  की तरफ बढ़ता जा रहा है ! इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे है !नोकरी की वजह से घर छूटता है ! चाह कर भी कोई संयुक्त परिवार में कैसे  रह सकता है ! बड़े शहरो  में विकसित होती काल सेंटर संस्कृति भी भारत को प्रभावित कर रही है ! सामाजिक पहचान पर आज आर्थिक पहलू ज्यादा प्रभावी  हो गया है ! साथ ही टीवी पर प्रसारित हो रहे धारा वाहिक सामाजिक संबंधो को प्रभावित कर रहे है ! जब पैसा होता है तो व्यक्ति स्वतंत्र होना चाहता है लेकिन मुश्किल पड़ने पर उसे संयुक्त परिवार याद आता है !
Previous
Next Post »

2 comments

Write comments
27 May 2013 at 04:18 delete

लाजवाब सटीक प्रस्तुति | आभार

कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page

Reply
avatar
Unknown
AUTHOR
27 May 2013 at 04:31 delete

thnx tushar raj ji abhar apka

Reply
avatar