प्रतीक्षा
तुम कहो एक बार मेरा दिल
तुमसे कुछ सुनना चाहता है ..कुछ कहना चाहता है
आतुर है मन मेरा तुम्हे सुनने को प्रतीक्षा कब तक
तुमसे इतना स्नेह क्यों , छलक पड़ते है मेरे आँसू
तुम्हे याद करके , तुमसे इतना प्यार क्यों
आओ एक बार , समर्पित तुमको साधिकार
मेरी आँखे करती है हर आहट पर तुम्हारा इंतजार
तुम कहो एक बार
तुम कहो एक बार मेरा दिल
तुमसे कुछ सुनना चाहता है ..कुछ कहना चाहता है
आतुर है मन मेरा तुम्हे सुनने को प्रतीक्षा कब तक
तुमसे इतना स्नेह क्यों , छलक पड़ते है मेरे आँसू
तुम्हे याद करके , तुमसे इतना प्यार क्यों
आओ एक बार , समर्पित तुमको साधिकार
मेरी आँखे करती है हर आहट पर तुम्हारा इंतजार
तुम कहो एक बार
EmoticonEmoticon