युवा वर्ग की पसंद नरेन्द्र मोदी


 युवा वर्ग की पसंद नरेन्द्र मोदी

आज कल नरेन्द्र मोदी बहुत लोकप्रिय हो गए हैं ! युवाओ शहरी  भारत और विदेशो में रहने वाले भारतीयों के बीच उनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ी  हैं ! युवाओ  नरेन्द्र मोदी मैं बदलाव लाने की क्षमता नजर आती हैं ! सोशल मीडिया में तो नरेन्द्र मोदी बहुत छाए हुए हैं ! twitter पर तो नरेन्द्र मोदी सबकी पसंद बने हुए हैं ! उनके बहुत  समर्थक  हैं ! नरेन्द्र मोदी नए भारत के निर्माण की बात करते हैं ! मीडिया पंडितो को भी विश्वास हैं की वो अगले प्रधान मंत्री होंगे ! नरेन्द्र मोदी को शिक्षित और सफल युवक और महिलाओ का समर्थन प्राप्त हैं ! मोदी बड़ी बड़ी बाते करने के बजाय और बड़े बड़े आश्वासन देने के बजाय सीधी बात करते हैं !अच्छी सड़के .बिजली . शानदार फ्लाईओवर .और ऐसा  शहर जो बिना किसी भी बाधा के आगे बढ़ सके ! नरेन्द्र मोदी  विश्वसनीय लगते हैं ! मोदी चाहते हैं युवाओ को  नोकरिया मिले  और कारोबार बढे ! मोदी एक न देश के निर्माण की बात कर रहे हैं! इसलिए युवा वर्ग इनके साथ हैं ! अब युवा कांग्रेस के खोखले दावो से प्रभावित होने वाले नहीं हैं ! युवा अब देश की व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं ! युवाओ की पहचान एक नए भारत की खोज हैं ! का युवाओ की एकमात्र आशा परिवर्तन मैं निहित हैं ! उसके लिए  मोदी उस  परिवर्तन की सम्भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं ! जबकि राहुल गाँधी नहीं करते ! मोदी को संतुलन नहीं करना पड़ता वो विद्रोह को सर उठाने देते हैं फिर उसे कुचल देते हैं ! मोदी युवाओ को आकर्षित करते हैं ! युवा भारत मैं  जो कुछ देखना चाहते हैं वो मोदी में हैं ! नरेन्द्र मोदी कठिन परिस्थतियो में निर्णय लेने और कारवाई करने की क्षमता रखते हैं ! राहुल गाँधी यह चुनोती नहीं उठा सकते ! विपक्ष और कुछ गैर सरकारी संघठनो द्वारा  प्रधान मंत्री के तौर पर राहुल गाँधी की नकारात्मक छवि पेश की हैं !आलोचकों के मुताबिक राहुल गाँधी का देश के विकास मैं कोई बड़ा योगदान नहीं हैं ! विगत आठ वर्षो में राहुल गाँधी ने एसा कोनसा तीर मारा हैं कि जनता  उन पर विश्वास करे ! उनकी उपलब्धि मात्र यही हैं कि वो गाँधी परिवार के वंशज हैं ! यह सही बात हैं कि वे अपने ग्रामीण भारत के विकास और युवाओ को राजनीति में लाने के लक्ष्य में पूरी तरह सफल नहीं हो सके आलोचकों का तर्क हैं कि यदि राहुल प्रधान मंत्री बनते हैं तो विश्व भारत को एक छदम लोकतंत्र के रूप में देखना शुरू कर देगा ! जो भी हो जनता आखिर में अपना फैसला विवेक से लेगी कि वो किसको प्रधान मंत्री के पद पर देखना चाहती हैं !
Previous
Next Post »