लौट आओ तुम
वक्त से बड़ा कुछ नहीं होता ! वक्त एक बार हमे ऐसी सीख दे जाता हैं कि हम बार बार गलती को दोहराने से बचते हैं ! कुछ ऐसा ही हुआ मेरी जिंदगी में ! थोड़े साल बीते हैं मगर उसके साथ बिताये गए पल आज भी याद हैं ! बार बार उसका चेहरा मेरी आँखों के सामने आता हैं मानो मुझसे कुछ कहना चाह रहा हो मगर कुछ कह नहीं पा रहा हो ! मेरे कान तरसने लगे उसके मुह से निकले प्यार बोल सुनने को ! मगर एक बार भी कभी उसने मुझसे अपने दिल की बात नहीं की जबकि मेरे दिल को ये आभास था कि कही न कही वो अभी भी मुझसे बेहद प्यार करता हैं पर न जाने क्यू दिखाता नहीं ! वो हमेशा मेरे प्यार को नज़र अंदाज़ करता रहा ! आज जिंदगी उसके बिना सुनी क्यू लगती हैं क्यू मेरे दिल में उसके लिए इतना प्यार हैं ! कोई भी रिश्ता नहीं हैं मेरा उससे पर न जाने क्यू दिल हमेशा उसी के लिए धड़कता रहता हैं ! भुला नहीं पाई हु मैं उसके प्यार को ! मुझे उसकी याद हर पल तड़पाती हैं ! दर्द भरी बदली बन गई मैं उसके प्यार मैं ! कोई एक ही होता हैं जिससे हम इतनी गहराई से जुड़ते हैं ! मेरा तो वजूद उससे ही हैं ! मैं जानती हू एक दिन मेरे पास मेरा प्यार जरूर लौट के आएगा ! उससे मेरी जिंदगी के मायने ही बदल दिए मेरी जिंदगी को एक नया रास्ता दिया ! जिंदगी मुस्कुराने लगी ! मेरे अरमानो को नए पंख दिए उसने ! उसके बिना मैं कैसे म मुस्कुरा सकुंगी इस जिंदगी में ! लौट आओ तुम मेरी जिंदगी में वापस बहार बनकर !
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
EmoticonEmoticon