कविता बेटी तो कल है
बेटी तो कल है , सूरज है
बेटिया बेटो से कम नहीं
अगर बेटा वंश है , तो बेटी अंश है
परिवार की ख़ुशी है बेटी
पराई नहीं परी है बेटी
बेटी पिता का अभिमान है
माँ की रामायण है है बेटी
बेटी तो संस्कति की पहिचान है
बेटा शब्द है , तो बेटी अर्थ है
बेटी ज्ञान है , गुमान है
बेटियों से रोशन सारा जहाँ है
बेटियों को इस दुनिया मे आने दो
बेटी इस धरती की धड़कन है
जीवन का सत्य है वो
ईश्वर की अनमोल देन है ,
क़द्र करो बेटियों की
क्युकि बेटी तो कल है
बेटी तो कल है , सूरज है
बेटिया बेटो से कम नहीं
अगर बेटा वंश है , तो बेटी अंश है
परिवार की ख़ुशी है बेटी
पराई नहीं परी है बेटी
बेटी पिता का अभिमान है
माँ की रामायण है है बेटी
बेटी तो संस्कति की पहिचान है
बेटा शब्द है , तो बेटी अर्थ है
बेटी ज्ञान है , गुमान है
बेटियों से रोशन सारा जहाँ है
बेटियों को इस दुनिया मे आने दो
बेटी इस धरती की धड़कन है
जीवन का सत्य है वो
ईश्वर की अनमोल देन है ,
क़द्र करो बेटियों की
क्युकि बेटी तो कल है
3 comments
Write commentsबेटो से वंश चलने की बात कहने वाले समाज में नयी सोच जागृत करने के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा ने बेटियों से वंश चलाने की एक नयी मुहीम का आगाज किया है और इस रीत को ''कुल का क्राउन'' का नाम दिया है ।
Replyhttp://dailymajlis.blogspot.in/2013/01/kulkacrown.html
VERY NICE HEENA JI THANX A LOT
Replyvery nice thank u
ReplyEmoticonEmoticon