कविता प्यार
क्या प्यार इतना
प्यारा होता है
राह दिखता हुआ
विश्वास जगाता हुआ
आशा और उम्मीद बनके
जीवन मे
सहारा देता हुआ
पीठ थपथपाता
दर्द भरे चेहरे पर
मुस्कान बिखेरता हुआ
जब नींद न आये तो
गीत सुनाता
सुनहरे सपने सजाता
सुनी आखो मे चमक
बन छा जाता
जीवन महकाता
बन सुधा बूंद प्यासी
आत्मा को तृप्त कर जाता
यदि प्यार यही होता है
तो प्यार अनमोल है
अमृत है ,जीवन है
जीने की वजह है !!
क्या प्यार इतना
प्यारा होता है
राह दिखता हुआ
विश्वास जगाता हुआ
आशा और उम्मीद बनके
जीवन मे
सहारा देता हुआ
पीठ थपथपाता
दर्द भरे चेहरे पर
मुस्कान बिखेरता हुआ
जब नींद न आये तो
गीत सुनाता
सुनहरे सपने सजाता
सुनी आखो मे चमक
बन छा जाता
जीवन महकाता
बन सुधा बूंद प्यासी
आत्मा को तृप्त कर जाता
यदि प्यार यही होता है
तो प्यार अनमोल है
अमृत है ,जीवन है
जीने की वजह है !!
EmoticonEmoticon