भारत देश तुमको शत शत वंदन

 भारत देश तुमको शत शत वंदन


मेरे भारत देश
तुम्हारा अभिनन्दन
शत शत वंदन
तुमसे मिला मात पिता
जैसा दुलार
विभिन्न भाषाए , धर्म अनेक
फिर भी सभी भारत वासी एक !
तुझ पर बलि मेरा तन मन धन
 माँ तुमको शत शत वंदन 
पर्वत सागर नदिया
है सब यहाँ
गर्व है तुम पर भारत माँ
किसी की आँख में आसू आये
सबका मन गीला हो जाये
ईद ,  दीवाली  बैसाखी
यहाँ सब मिल जुल कर मनाये !
भारत माँ तेरी विजय हो
सूर्य माता  उदय हो
हर पल हो ख़ुशी यहाँ
चन्दन से कम नहीं
माटी  मेरे देश की
जब भी जरुरत हुई
तब तब एक हुए हिन्दू  मुस्लिम
मेरे देश की पावन धरा पर
भारत माँ तुमको
शत शत वंदन 


Previous
Next Post »