मदर्स  डे
माँ त्याग और समर्पण का प्रतीक
माँ शब्द इतना विशाल है की उसमे सब समां जाये ! माँ की दुनिया तो बच्चे के जन्म लेते ही बदल गई पूरी बी ही हो गयी ! माँ के लिए क्या अंतर होगा कि किसकी माँ बनी उसे ख्याल नहीं आता बेटा बेटी का . १ शिशु की दुलारती माँ को देखकर आसमान के नीचे चिड़िया के छोटे से बच्चे की पहली उडान का ख्याल आता है १
माँ की जिम्मेदारियों को साँझा करने और उनके चेहरे पर मुस्कान सजाये रखने का हमारा भी फर्ज बनता है १ ममता का दूसरा नाम माँ है १ बहुत कुछ एसा है जो सिर्फ माँ ही कर सकती है १ आज माँ के सामने बड़ी भूमिका है बच्चो को अच्छे संस्कार देने की १ माँ बच्चे के लिए प्राथना और दुआ होती है १ बच्चो के प्रति माँ का प्रेम हमेशा निश्चल होता है १ आईये मदर्स डे पर हम सब माँ को सलाम करते है १
माँ त्याग और समर्पण का प्रतीक
माँ शब्द इतना विशाल है की उसमे सब समां जाये ! माँ की दुनिया तो बच्चे के जन्म लेते ही बदल गई पूरी बी ही हो गयी ! माँ के लिए क्या अंतर होगा कि किसकी माँ बनी उसे ख्याल नहीं आता बेटा बेटी का . १ शिशु की दुलारती माँ को देखकर आसमान के नीचे चिड़िया के छोटे से बच्चे की पहली उडान का ख्याल आता है १
सच, भगवान का दूसरा नाम ही है माँ. हर जगह तो भगवान का जाना सम्भव 
नहीं हैं इसलिए उसने माँ को बना दिया. बेशक समय कितना ही बदल जाए पर हमारे 
देश के संस्कार ही ऐसे है कि माँ का प्यार ना कभी बदला है ना कभी बदलेगा 
हर नन्ही  परवाज पर  दुआओ  के आसमान  का दामन कायम रहे  यही कामना है १    माँ ऐसी  ही होती है  किसी  भी माँ की तपस्या का इससे अच्छा फल नहीं हो सकता १  अमेरिका की एंजलि वेलिस  कोमा  में  चले गए थे  अपने पुत्र के जागने का 19  साल तक इंतजार किया १  और जब बेटे की चेतना लोटी तो उन्होंने पहला शब्द माँ कहा  १  माँ के त्याग की कोई सीमा नहीं  न ही  उसके सब्र और समापन का कोई  पारावार है    दुनिया में  माँ की जगह कोई नहीं ले सकता  १  माँ की गोद दुनिया की सबसे सुकून भरी जगह है  १ माँ बच्चे के मन की आवाज सुन लेती है १  एक स्त्री के पास  कई  अधिकार होते है  लेकिन ईश्वर  ने सबसे बड़ा अधिकार माँ का दिया है  १  माँ कितना कुछ सहती है बच्चे और परिवार के लिए  कभी किसी से शिकायत करती नजर नहीं आती माँ  १   माँ हमारे लिए इतना कुछ करती है उसके होने का अहसास ही हमे इत्मिनान से भर देता है  १ 
मां..ये शब्द अपने आप में संपूर्ण हैं.. कहते हैं ना..कोई नारी तभी 
पूरी होती है जब वो मां बनती हैं। मां जिसके बिना हर कोई अधूरा है, बच्चा 
जब पैदा होता है, आखें भी नहीं खोलता है, तब से लेकर जिंदगी की अंतिम सांस 
तक केवल मां ही होती है जो बच्चे को समझती है।
माँ की जिम्मेदारियों को साँझा करने और उनके चेहरे पर मुस्कान सजाये रखने का हमारा भी फर्ज बनता है १ ममता का दूसरा नाम माँ है १ बहुत कुछ एसा है जो सिर्फ माँ ही कर सकती है १ आज माँ के सामने बड़ी भूमिका है बच्चो को अच्छे संस्कार देने की १ माँ बच्चे के लिए प्राथना और दुआ होती है १ बच्चो के प्रति माँ का प्रेम हमेशा निश्चल होता है १ आईये मदर्स डे पर हम सब माँ को सलाम करते है १
EmoticonEmoticon