नारी  तुम अबला नहीं


नारी तुम अबला नहीं
शक्ति पुंज हो
ममतामयी ,समर्पिता
हो तुम ,
तुम्हारा हृधय विशाल
करुणा का सागर हो तुम
शक्ति का स्त्रोत ,
ममता की मूरत हो तुम ,
सहन शीलता का पर्याय हो तुम
अनमोल हो तुम
स्नेह क्षमा
तुम्हारे गुण
तेजस्विनी हो तुम
नारी तुम अबला नहीं
सबला हो तुम

Previous
Next Post »

EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng