जीवन में हारे नहीं
कई बार जीवन मैं मुसीबतें आती है और हमारे कदम रुक जाते है मगर जिंदगी मे वही इन्सान आगे बढ़ता है जो बिना घबराए मुश्किलों का सामना करता है एक बार बाधा आने पर हार मानना सही नहीं है ! बाधाएँ इन्सान को आजमाती है और हौसला देती है कुछ कर गुजरने का ! अगर इन्सान का लक्ष्य बड़ा है तो वो छोटी छोटी परेशानियों से कभी हार नहीं मानेगा और कदम आगे बढ़ते-रहेंगे ! मुश्किलों पर जीत हासिल करने के बाद आप हक़ से कह सकते है कि आपने विपरीत परिस्थतियो मे रहकर सफलता हासिल की ! हमारे सामने मुश्किलें आती है तो हम ये सोचते कि आगे कोई रास्ता नहीं बचा है हम थक हार कर बैठ जाते है ! ऐसा करना गलत है ! अगर व्यक्ति सिर्फ दुसरो की बात मानकर जीवन गुजारना है तो वो कुछ भी हासिल कर पाता वह बने बनाये रास्तों से ही गुज़र पाता है इसकी बजाय जो लोग खुद पर भरोसा करते है वे दूसरो की बातों को भी सही तरह से समझते और अमल में लाते है ! सफलता के लिए जरूरी है की खुद पर भरोसा किया जाये और अपनी सोच पर कायम रहा जाये ! आपको खुद पर यकीन करने की जरुरत है अगर व्यक्ति अपनी सोच को वैज्ञानिक रूप देना चाहता है तो उसे दूसरो की बातो को तोलना भी आना चाहिए !खुद पर भरोसा करके दूसरो को साथ लेने वाला व्यक्ति सफलता के सोपान पर चढ़ता जाता है ! समस्या आने पर खुद उसका सामना करे ! कोशिश करे खुद इस समस्या को हल करे सफलता के लिए हम बड़े महापुरुषों के जीवन पर नजर डाले तो पाएंगे की उन्होंने कितना संघर्ष किया !मुश्किलों का डटकर सामना किया !और अंततः अपनी मंज़िल को पाया ! जीवन मे अगर हम आशा और उत्साह रखेंगे तो मुश्किलों से लड़ने की ताकत हमारे अंदर खुद ब खुद आ जाएगी ! बराक ओबामा के जीवन पर नजर डाले तो पाएंगे कि उन्होंने अपने जीवन मे कभी हार नहीं मानी सकारात्मक रहे !अश्वेत होते हुए भी उन्होंने अमेरिका के इतिहास को बदलने का बीड़ा उठाया ! हमको घबराना नहीं है रास्ता खोजना है ! हमे अपनी मदद खुद करनी है हमे किसी की मदद करने का इंतजार नहीं करना है ! यही बाते हमे जीवन मे सशक्त बनाएगी !
कई बार जीवन मैं मुसीबतें आती है और हमारे कदम रुक जाते है मगर जिंदगी मे वही इन्सान आगे बढ़ता है जो बिना घबराए मुश्किलों का सामना करता है एक बार बाधा आने पर हार मानना सही नहीं है ! बाधाएँ इन्सान को आजमाती है और हौसला देती है कुछ कर गुजरने का ! अगर इन्सान का लक्ष्य बड़ा है तो वो छोटी छोटी परेशानियों से कभी हार नहीं मानेगा और कदम आगे बढ़ते-रहेंगे ! मुश्किलों पर जीत हासिल करने के बाद आप हक़ से कह सकते है कि आपने विपरीत परिस्थतियो मे रहकर सफलता हासिल की ! हमारे सामने मुश्किलें आती है तो हम ये सोचते कि आगे कोई रास्ता नहीं बचा है हम थक हार कर बैठ जाते है ! ऐसा करना गलत है ! अगर व्यक्ति सिर्फ दुसरो की बात मानकर जीवन गुजारना है तो वो कुछ भी हासिल कर पाता वह बने बनाये रास्तों से ही गुज़र पाता है इसकी बजाय जो लोग खुद पर भरोसा करते है वे दूसरो की बातों को भी सही तरह से समझते और अमल में लाते है ! सफलता के लिए जरूरी है की खुद पर भरोसा किया जाये और अपनी सोच पर कायम रहा जाये ! आपको खुद पर यकीन करने की जरुरत है अगर व्यक्ति अपनी सोच को वैज्ञानिक रूप देना चाहता है तो उसे दूसरो की बातो को तोलना भी आना चाहिए !खुद पर भरोसा करके दूसरो को साथ लेने वाला व्यक्ति सफलता के सोपान पर चढ़ता जाता है ! समस्या आने पर खुद उसका सामना करे ! कोशिश करे खुद इस समस्या को हल करे सफलता के लिए हम बड़े महापुरुषों के जीवन पर नजर डाले तो पाएंगे की उन्होंने कितना संघर्ष किया !मुश्किलों का डटकर सामना किया !और अंततः अपनी मंज़िल को पाया ! जीवन मे अगर हम आशा और उत्साह रखेंगे तो मुश्किलों से लड़ने की ताकत हमारे अंदर खुद ब खुद आ जाएगी ! बराक ओबामा के जीवन पर नजर डाले तो पाएंगे कि उन्होंने अपने जीवन मे कभी हार नहीं मानी सकारात्मक रहे !अश्वेत होते हुए भी उन्होंने अमेरिका के इतिहास को बदलने का बीड़ा उठाया ! हमको घबराना नहीं है रास्ता खोजना है ! हमे अपनी मदद खुद करनी है हमे किसी की मदद करने का इंतजार नहीं करना है ! यही बाते हमे जीवन मे सशक्त बनाएगी !
EmoticonEmoticon