आओ नए वर्ष पर नए भारत का निर्माण करे !
पिछले 2 वर्षो में राष्ट्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता का आक्रोश देखने को मिला है ! यह हमारे नए भारत के लिए एक शुभ संकेत है ! आज के युवा बेहद संवेदनशील है !इसमें भारत के उज्जवल भविष्य के संकेत नजर आते है ! हमारे देश के युवाओं को नैतिक रूप से सुद्रढ़ होना होगा यही संस्कार युवाओं को अपराध करने से रोक सकते है ! स्कूल कॉलेज मे नैतिक शिक्षा को प्रमुख स्थान दिया जाना चाहिए ! क़ानूनी प्रक्रिया ठीक करने के साथ हमे नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करना होगा ! तभी हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर पाएंगे जिसमे सब नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे ! फ़िल्मो में भी अपराध को बढ़ावा देने वाले द्रश्य दिखाए जाते है और हर कोई नैतिक मूल्यों से समझौता करके आगे बढ़ रहा है ये सब हमारे समाज और राष्ट्र को खोखला कर रहे है ! हमारी शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि बच्चा आगे चलकर जागरूक नागरिक बने ! समाज में महिलाओ और बुज़ुर्ग को आदर मिले ! उनके सम्मान और हक़ की रक्षा की जाये ! हमारी न्यायिक प्रणाली में तेजी लानी होगी ताकि ताकि पीडिता को न्याय मिलने में देरी न हो ! डालर में दबने की बजे रूपए को मज़बूती देने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये ! नदियों को जोड़ने की मह्त्वाकांशी योजना साकार हो ताकि देश मैं किसी भी राज्य को बाढ़ अथवा पानी की कमी से नहीं जूझना पड़े ! आतंकवाद का खात्मा हो देश घोटालो से मुक्त हो ! सबसे बड़ी बात कि युवा पीढ़ी संस्कारित हो ! ऐसे नव भारत का निर्माण हो जहा पर हर नागरिक नैतिक या क़ानूनी रूप से कुछ भी गलत करने करने की नहीं सोचे ! सच के साथ रहे तो निशचित रूप से हमारे देश मे खुशहाली आएगी ! न गरीबी रहे , न महँगाई हो , शिक्षा का प्रसार हो , राष्ट्रीयता का बोध हो ! हर नागरिक जागरूक बनकर इसे और मज़बूती प्रदान कर सके ! हिंसा और महिलाओ के प्रति बढती दुष्कर्म की बढती घटनाओं पर अंकुश लगे ! मेरा मानना है कि नए वर्ष में किसी भी मुद्दे पर बहस हो तो वो वो अपने अंजाम तक पहुचे ! आम आदमी की सोच में वो बदलाव नजर आये जो इस देश की राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव का प्रेरणा स्रोत बने ! नागरिक और लोकतंत्र दोनों ही जागरूक हुए तो देश के आपसी मतभेद दूर होंगे और हमारा भारत देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा ! बस जरुरत है हमारे अंदर होंसला और जज्बा रहे बदलाव लाने का !
पिछले 2 वर्षो में राष्ट्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता का आक्रोश देखने को मिला है ! यह हमारे नए भारत के लिए एक शुभ संकेत है ! आज के युवा बेहद संवेदनशील है !इसमें भारत के उज्जवल भविष्य के संकेत नजर आते है ! हमारे देश के युवाओं को नैतिक रूप से सुद्रढ़ होना होगा यही संस्कार युवाओं को अपराध करने से रोक सकते है ! स्कूल कॉलेज मे नैतिक शिक्षा को प्रमुख स्थान दिया जाना चाहिए ! क़ानूनी प्रक्रिया ठीक करने के साथ हमे नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करना होगा ! तभी हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर पाएंगे जिसमे सब नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे ! फ़िल्मो में भी अपराध को बढ़ावा देने वाले द्रश्य दिखाए जाते है और हर कोई नैतिक मूल्यों से समझौता करके आगे बढ़ रहा है ये सब हमारे समाज और राष्ट्र को खोखला कर रहे है ! हमारी शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि बच्चा आगे चलकर जागरूक नागरिक बने ! समाज में महिलाओ और बुज़ुर्ग को आदर मिले ! उनके सम्मान और हक़ की रक्षा की जाये ! हमारी न्यायिक प्रणाली में तेजी लानी होगी ताकि ताकि पीडिता को न्याय मिलने में देरी न हो ! डालर में दबने की बजे रूपए को मज़बूती देने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये ! नदियों को जोड़ने की मह्त्वाकांशी योजना साकार हो ताकि देश मैं किसी भी राज्य को बाढ़ अथवा पानी की कमी से नहीं जूझना पड़े ! आतंकवाद का खात्मा हो देश घोटालो से मुक्त हो ! सबसे बड़ी बात कि युवा पीढ़ी संस्कारित हो ! ऐसे नव भारत का निर्माण हो जहा पर हर नागरिक नैतिक या क़ानूनी रूप से कुछ भी गलत करने करने की नहीं सोचे ! सच के साथ रहे तो निशचित रूप से हमारे देश मे खुशहाली आएगी ! न गरीबी रहे , न महँगाई हो , शिक्षा का प्रसार हो , राष्ट्रीयता का बोध हो ! हर नागरिक जागरूक बनकर इसे और मज़बूती प्रदान कर सके ! हिंसा और महिलाओ के प्रति बढती दुष्कर्म की बढती घटनाओं पर अंकुश लगे ! मेरा मानना है कि नए वर्ष में किसी भी मुद्दे पर बहस हो तो वो वो अपने अंजाम तक पहुचे ! आम आदमी की सोच में वो बदलाव नजर आये जो इस देश की राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव का प्रेरणा स्रोत बने ! नागरिक और लोकतंत्र दोनों ही जागरूक हुए तो देश के आपसी मतभेद दूर होंगे और हमारा भारत देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा ! बस जरुरत है हमारे अंदर होंसला और जज्बा रहे बदलाव लाने का !
EmoticonEmoticon