शिक्षण प्रणाली

                                                शिक्षण  प्रणाली

शिक्षा की बात करे तो  शिक्षा ऐसी  होनी चाहिए जो  बच्चो को काबिल बनाए न की शिक्षक रटने पर जोर दे !  शिक्षा का समाज और देश के विकास मे एक खास  योगदान  होता है  ये शिक्षको का दायित्व  है की वो बच्चो को एसी  शिक्षा दे जो संस्कारो  पर आधारित हो !बच्चो को नैतिक  रूप से मजबूत बनाने की जरुरत है न की सिर्फ सफलता के पीछे भागना ही  विद्यार्थियों  का मकसद रह जाये !रटने की  प्रवति  पर केन्द्रित हो चुकी शिक्षण प्रणाली मे बदलाव लाना बहुत जरुरी है !क्या युवाओ को सिर्फ परीक्षा पास  करने से मतलब है  ! क्या सीख रहे है वो ?  शिक्षा को रुचिकर बनाया जाना बहुत जरुरी है !ताकि युवा दुनिया का सामना कर सके !महज  एक डिग्री हासिल करना ही एक मात्र लक्ष्य  नहीं रह गया है !यह कितनी दुःख की बात है की पढ़े लिखे लोग चपरासी की  लाइन  मे लग रहे है इसलिए  शिक्षा एसी हो जिससे  बच्चे और युवा काबिल बने और आगे जाकर  समाज और देश को  विकास के मार्ग पर ले जा सके !  
Previous
Next Post »