नदिया
नदिया सा बहने दो मुझे
निश्चल और निर्मल
लहराती और बल खाती नदी की तरह
चाहे कितने ही युग क्यू न बीते
हजार बाधाए नदी क्यू न सहे
छोड़ेगी नहीं अपने पथ को
भावनाओ की तरह बहती रहेगी नदी
मै एक नदी हु बहने दो मुझे
बहने दो मुझे
नदिया सा बहने दो मुझे
निश्चल और निर्मल
लहराती और बल खाती नदी की तरह
चाहे कितने ही युग क्यू न बीते
हजार बाधाए नदी क्यू न सहे
छोड़ेगी नहीं अपने पथ को
भावनाओ की तरह बहती रहेगी नदी
मै एक नदी हु बहने दो मुझे
बहने दो मुझे
EmoticonEmoticon