तलाश

                                                                             तलाश
जीवन मे न निशा न प्रकाश , 

न आशा की किरण दूर तक
सिर्फ व्यथित मन
न कोई लक्ष्य न कोई विश्वास
न कोई आभास , न कोई आकाश
खवाब अधूरे ,अधूरी उम्मीद लेकिन
सुनी आखे न जाने क्या ढून्ढ रही है
मन किस और जा रहा है ,किसकी तलाश है
अंजान रास्तो पर , ये हमे कहा लेकर जा रहे है
क्या ये हमारी मंजिल का रास्ता है
तो मे क्यों न चलू इन रास्तो पर जो मेरा लक्ष्य है 

..मेरा मकसद है
ये मुझे ख़ुशी ,देते सुकून देते
जीने की एक वजह देते .. ये जीवन है
मेरा जीवन जो मुझे , आधार देते , संबल देते
एक आशा देते उम्मीद देते
रौशनी देते जीवन की हर ख़ुशी देते !
ये मेरा जीवन है
Previous
Next Post »