बेटियो की क़द्र करे
कोशिश करे बेटियो को बचाने की कि उनकी क़द्र करे , स्त्री शक्ति का सम्मान करे ताकि दुनिया असंतुलित नहीं हो !ताकि जिन्दगी का मूल्य बना रहे !हम कैसा जीवन चाहते है कैसी कुदरत चाहते है जो बेटियो के बिना सोची जा रही है !स्त्री का जीवन केवल उसका नहीं होता बल्कि कई मायनो मे उसके परिवार और गतिशीलता का परिचायक होता है !परिवार को भी विचार करने कि जरुरत है बेटियो को असी शिक्षा और संस्कार दे ताकि बड़े होकर एक आदर्श प्रस्तुत कर सके उनमे आत्मा कि सुन्दरता आये न कि उन्हें किसी पुरुष कि वासना का शिकार न बनना पड़े !
EmoticonEmoticon