लेख ख़ुशी
ख़ुशी हमारे जीवन मे बहुत मायने रखती है ! हमे अपने जीवन मे छोटी छोटी चीजों मे भी ख़ुशी खोजनी चाहिए ! ख़ुशियों की तलाश से भरे सफ़र मे कभी कुछ अधुरा नहीं रहता !और न ही कुछ पूरा होता है ! कभी हम किसी की ख़ुशी मे हे अपनी ख़ुशी ढूंड लेते है !जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है ! कभी किसी खास व्यक्ति का अपनापन और साथ हमे ख़ुशी देता है !फिर हम यह नहीं देखते कि यह साथ कितनी देर का है !देखा तो बस इतना जाता है कि दो पल भी आप साथ रहे तो मुक़म्मल साथ रहे ! ख़ुशी वो होती है जब हम अपने दिल कि आवाज सुनते है और उसका कहना मानते है तब हम कुछ गलत नहीं करते! अगर हमारा मन सच्चा है तो हमारा दिल कभी गलत नहीं हो सकता ! दिल की आवाज हमारी आत्मा की आवाज होती है जो हमे ख़ुशी के मार्ग पर बनाये रखती है !और एक संतोष दिल मे रहता है जो हमे आशा और उम्मीद के पथ पर चलना सीखाता है !
EmoticonEmoticon